Monday, December 11, 2023
Homeमध्यप्रदेशमध्य प्रदेश:विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी

मध्य प्रदेश:विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव  के लिए कांग्रेस भले प्रत्याशियों की पूरी सूची जारी न कर पाई हो. लेकिन, घोषणा पत्र  पार्टी ने जरी कर दिया है. विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपना वचन पत्र मंगलवार दोपहर जारी किया। इसमें युवा, महिला और किसानों पर फोकस किया गया।

महिलाओं के लिए प्रियदर्शिनी नाम से अलग से प्रविधान किए गए हैं। पार्टी की ओर से घोषित गारंटियों को शामिल करते हुए वचन पत्र को अंतिम रूप दिया गया है। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और वचन पत्र समिति के अध्यक्ष डा. राजेंद्र कुमार सिंह, दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया, विवेक तन्खा समेत अनेक नेता पीसीसी दफ्तर में मौजूद हैं।

भोपाल में मीडिया से बात करते हुआ प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने जनता के सामने अपना घोषणा पत्र रखा जो 106 पेज का है. इस घोषणा पत्र को पार्टी ने 2023 के चुनाव के लिए वचन पत्र नाम दिया है. इसमें कमलनाथ ने जनता से कई वादे किए हैं.

Vachan Patra Vimochan Press Warta page 0001 Vachan Patra Vimochan Press Warta page 0002 Vachan Patra Vimochan Press Warta page 0003 Vachan Patra Vimochan Press Warta page 0004 Vachan Patra Vimochan Press Warta page 0005

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर