विधानसभा चुनाव : गुजरात विधायक के सामने उठी उज्जैन उत्तर से ब्राह्मण उम्मीदवार की बात

विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच गुजरात विधायक के सामने उठी उज्जैन उत्तर से ब्राह्मण उम्मीदवार की बात
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। भाजपा के सामने इस बार उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लिए यह सवाल खड़ा हो गया है कि ब्राह्मण बाहुल्य सीट पर किसी ब्राह्मण उम्मीदवार को पिछले 40 सालों से टिकट ही नहीं मिला। सोशल मीडिया पर भी यह मुद्दा जोर पकडऩे लगा है।
विधानसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में उज्जैन उत्तर क्षेत्र सीट की नब्ज टटोलने आईं गुजरात विधायक डॉ. पायल कुकरानी के सामने भाजपा के ब्राह्मण पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने यह बात रखी है कि इस क्षेत्र में बरसों से पार्टी ने ब्राह्मण उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया है। इस बार पार्टी एक नया कार्ड खेलकर कांग्रेस को शिकस्त दे सकती है। कार्यकर्ताओं ने आगाह भी किया है कि जातीय समीकरण को इस बार संतुलित करने की जरूरत है।
इससे पार्टी के बड़े वोट बैंक का आक्रोश भी विस्फोटक होने से रोका जा सकता है। 1967 में भारतीय जनसंघ से चुनाव लड़े एम जोशी विधायक बने थे। इसके बाद से पार्टी किसी ब्राह्मण को टिकट नहीं दे सकी है। इससे वोट बैंक में सेंध लगाने की रणनीति कांग्रेस ने तैयार की है।
क्षेत्र का जातीय समीकरण
उज्जैन उत्तर विधानसभा में लगभग 45000 ब्राह्मण मतदाता।
30000 से 35000 मुस्लिम मतदाता
10 से 12 हजार वोटर जैन समाज के।
8 हजार लगभग माली समाज के वोटर।
(अनुमानित आंकड़े चर्चा पर आधारित)