सीएम को पत्र लिखने तथा मांगों के संबंध में चर्चा का दिया आश्वासन
अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कई दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्यकर्मी गुरुवार को विधायक पारस जैन के निवास पहुंचे तथा अपनी मांगों के बारे में बताया। इस पर विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र को लिखने तथा मांगों के संबंध में चर्चा करने का आश्वासन दिया।
स्वास्थ्यकर्मियों की 12 सूत्रीय मांगों को लेकर बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष एमआर मंसूरी, संजय सिसौदिया, मनोहर गिरि, मांगीलाल पाटीदार आदि ज्ञापन लेकर विधायक पारस जैन से मिलने पहुंचे तथा उन्होंने अपनी वर्षों से लंबित मांगों पर शासन का ध्यान आकर्षित कराने और उन्हें हल कराने की मांग की।
इस पर विधायक जैन ने इस संबंध में मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेशचंद्र शर्मा से मौके पर ही मोबाईल से चर्चा की। इसके बाद संघ के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर यथोचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं अपनी ओर से विधायक इस संबंध में एक पत्र मुख्यमंत्री के नाम लिखेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री शकुंतला कौशल, परमानंद कटारिया, रामखिलन अहिरवार, महेश धनेलिया, एमडी अहिरवार, नारायण शर्मा, हमीद खान, अलताफ खान, लक्ष्मीनारायण गेहलोत, कैलाश प्रजापत, प्रज्ञा प्रहरी, अंजूम कुरेशी, शीला लोहान, आशा देवड़ा, मंजूला वर्मा आदि मौजूद थे।