Monday, December 11, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीविधि से विश्वास बड़ा होता है: पंडित मनावत

विधि से विश्वास बड़ा होता है: पंडित मनावत

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन: धु्रव को विधि से और प्रहलाद को विश्वास से भगवान मिले। विधि से विश्वास बड़ा होता है। विधि देश, काल और परिस्थिति के कारण बदलना संभव है परंतु विश्वास अक्षुण्य होना चाहिए। विधि टूटे तो टूट जाए पर विश्वास नहीं टूटना चाहिए। प्रहलाद को विश्वास के कारण पापी के घर भी परमात्मा मिल गया।

यह बात पं. श्याम मनावत ने अधिकमास के अवसर पर अंकपात स्थित महेश धाम गोशाला परिसर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के चतुर्थ दिन शुक्रवार को कही। कथा में कृष्ण जन्मोत्सव आयोजन समिति के नरेंद्र चितलंगिया एवं राकेश चितलंगिया परिवार की ओर से रूप से मनाया गया। कृष्ण जन्मोत्सव में शहर के गणमान्यजन उपस्थित थे। श्रीमद भागवत की पूजन में नवीन बाहेती, शैलेंद्र राठी एवं प्रखर काकानी ने परिवार सहित की। इस अवसर पर विपुल गुप्ता, राजेश पांचाल उपस्थित थे। आरती में अतिथि में महापौर मुकेश टटवाल, प्राधिकरण अध्यक्ष श्याम बंसल, कांग्रेस युवा नेता विवेक गुप्ता, समाजसेवी ईश्वर पटेल, पार्षद माया राजेश त्रिवेदी आदि उपस्थित थे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर