विराट कोहली ने फिर रचा इतिहास

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक और इतिहास रच दिया है. वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने रविवार को अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी20 में यह उपलब्धि हासिल की. कोहली ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में 73 रन की नाबाद पारी खेली और भारत को अपने छक्के की बदौलत जीत भी दिलाई.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गौरतलब है कि विराट ने 49 गेंदों की पारी में 5 चौके और 3 छक्के जड़े. भारत ने इस मैच में सात विकेट से जीत हासिल की.बता दें कि इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही विराट कोहली के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2928 रन थे, और अब कोहली के नाम इस इंटरनेशनल फॉर्मेट में 3001 रन दर्ज हैं. इसी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली टी-20 आई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने टी-20 आई क्रिकेट में अब तक 26 अर्धशतक जड़े हैं जिसमें 84 छक्के भी शामिल हैं.
वहीं टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने बनाए हैं. उन्होंने टी-20 में 2,839 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर आते हैं न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल. गुप्टिल ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2,773 रन बनाए हैं.