ओटीटी प्लेटफार्म एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज ‘भौकाल’ के पहले सीजन ने धूम मचा दी थी। अब ‘भौकाल’ सीजन 2 का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। दर्शकों को एक बार फिर से क्राइम और एक्शन का एक अलग लेवल देखने को मिलेगा। भौकाल सीजन 2 में एक बार फिर से मोहित रैना फिर से एसपी सिकेरा के किरदार में वापसी कर रहे हैं। सीजन 2 में भी मोहित रैना फिर से क्राइम का सफाया करते हुए नजर आने वाले हैं। भौकाल सीजन 2 का ट्रेलर देखकर ही लग रहा है कि ये सीजन भी जबरदस्त होने वाला है।
एक्टर मोहित रैना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से भौकाल सीजन 2 का ट्रेलर शेयर किया है। इस ट्रेलर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- एसपी शेखर और डेढा भाइयो की टक्कर से फिर मचेगा भौकाल मुजफ्फरपुर में। इसी के साथ उन्होंने जानकारी दी है कि भौकाल सीजन 2 को 20 जनवरी को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किया जाएगा। इसका मतलब जल्दी ही दर्शकों को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है।