Monday, December 11, 2023
Homeमनोरंजनवेब सीरीज The Kashmir Files Unreported का Trailer रिलीज

वेब सीरीज The Kashmir Files Unreported का Trailer रिलीज

पिछले साल रिलीज हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’ की सफलता के बाद विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी अपनी आगामी सीरीज ‘द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड’ रिलीज करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। निर्माताओं ने अब और भी अधिक ज्ञानवर्धक और रोमांचक सीक्वल देने का वादा किया है। जी5 शो का ट्रेलर 21 जुलाई को रिलीज कर दिया गया है और यह दिलचस्प लग रहा है।

विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी द्वारा निर्मित, ‘द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड’ सात भाग की सीरीज है जिसका प्रीमियर जल्द ही जी5 पर होगा। ट्रेलर में प्रतिष्ठित इतिहासकारों, विशेषज्ञों, पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ बातचीत की झलकियां पेश की गई हैं।निर्माताओं के दावा है कि ‘द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड’ 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों के बड़े पैमाने पर पलायन और नरसंहार का कारण बनने वाली घटनाओं को उजागर करती है।

‘द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड’ के ट्रेलर में लोग बता रहे हैं कि उन दिनों कश्मीर में किस तरह ‘हम क्या चाहते हैं आजादी’ के नारे लगा करते थे। वीडियो में एक बुजुर्ग महिला बता रही हैं कि उन्हें डर लगता था। वहीं एक अन्य महिला बता रही हैं कि ‘घरों के बाहर लैटेर्स लगते थे कि आपके घर में इसको मारा जाएगा’।

‘द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड’ के बारे में निर्देशक-निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने कहा, ”कश्मीर का नरसंहार न केवल भारत पर बल्कि मानवता पर एक धब्बा है। इसे आधुनिक समय की सबसे बड़ी छुपी हुई त्रासदी माना जाता है। इस कहानी को ईमानदारी से बताना हमारे लिए बहुत जरूरी था।अब तक जितनी भी फिल्में, साहित्य और मीडिया में जो रिपोर्ट आई है वह समसामयिक है। 32 साल बाद जब हमने 4 साल के व्यापक शोध के आधार पर द कश्मीर फाइल्स बनाई, तो इसने लोगों की आंखें खोल दीं।

वहीं मेकर्स की मानें तो इस डॉक्यु सीरीज में इतिहासकारों, विशेषज्ञों और असल जिंदगी में इस पीड़ा को सहने वाले लोग और उनके परिवारों से बात की गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी इस सीरीज को सात भागों में दिखाया जाएगा। अब तक इस वेब सीरीज की रिलीज डेट सामने नहीं आई है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर