Advertisement

वैवाहिक जीवन में आने लगी है खटास, तो अपनाए ये टिप्स

कहते हैं जब किसी की शादी होती है, तो इसके बाद उनके दायित्व, उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है। लेकिन क्या सारी शादियां लंबा समय बिता पाती हैं? शायद नहीं, कई बार देखा गया है कि कई वैवाहिक जीवन में कई तरह की खटास आने लगती है यानी रिश्ता बिगड़ने लगता है। ऐसे में आगे चलकर कई बार रिश्ता तक टूट जाता है। लेकिन अगर आपके शादीशुदा जीवन में किसी तरह की खटास आ गई है, तो हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं जिनसे हो सकता है कि आपका रिश्ता सुधर जाए। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

बातें साझा करें

कई बार इस चीज को देखा जाता है कि पति-पत्नी अपने दिल व मन की बात एक-दूसरे के साथ साझा नहीं करते है, और जब कभी किसी बात को लेकर अनबन होती है तो वो उस बात को बाहर निकालते हैं। इससे बात सुलझने की जगह पर उलझने लगती है। बातें शेयर करने से मन में किसी तरह की गलतफहमी नहीं रहती है, और इससे रिश्ते मजबूत होते हैं।

Advertisement

सम्मान जरूर करें

वो कहवात हैं न कि ताली एक हाथ से नहीं बजती। ठीक इसी तरह अगर आपको अपना रिश्ता बेहतर बनाना है, तो भी आपको दोनों यानी पति-पत्नी की जरूरत होती है। हमेशा आपको एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए। न तो पति को पत्नी को और न ही पत्नी को पती को छोटा समझना चाहिए। कोशिश करें कि एक-दूसरे के दोस्त बनें, और कुछ भी हो जाए हमेशा एक-दूसरे को इज्जत दें और सम्मान करें।

Advertisement

भरोसा बनाए रखें

कई बार देखा जाता है कि पति-पत्नी के रिश्ते में भरोसा नहीं होता है, लेकिन हमें हमेशा ही एक-दूसरे पर भरोसा बनाए रखना चाहिए। अगर आप अपने पति या पत्नी पर शक कर रहे हैं, तो इससे आपका रिश्ता बिगड़ सकता है। इसलिए शक की जगह आपको भरोसा बनाए रखना चाहिए। अगर दोनों में से कोई भी कोई बात कहता है, तो उस पर भरोसा करें। इससे आपका रिश्ता बेहतर हो सकता है।

रिश्ते में गुस्से की जगह नहीं

रिश्ता चाहे भाई-बहन को हो या फिर पति-पत्नी का। गुस्सा तो किसी भी रिश्ते के लिए बिल्कुल ठीक नहीं होता है। कई बार देखा जाता है कि जब बच्चे ठीक से पढ़ते नहीं हैं या शैतानी करते हैं, घर में कुछ काम न हुआ हो आदि। तो पति अपनी पत्नियों पर गुस्सा करते हैं। वहीं, पत्नियां भी अपने पति पर कई अन्य बातों को लेकर गुस्सा करती हैं। लेकिन हमें कोशिश करनी चाहिए कि गुस्से की जगह पर हमें प्यार से बात करनी चाहिए।

Related Articles