Thursday, November 30, 2023
Homeमध्यप्रदेशव्यापारी के बेटे ने की आत्महत्या

व्यापारी के बेटे ने की आत्महत्या

होशंगाबाद जिले के सिवनी-मालवा में हार्डवेयर व्यापारी के बेटे ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड करने के कुछ घंटे पहले उसने वाट्सऐप पर दो वीडियो स्टेटस लगाए थे। दुखी और आत्महत्या से जुड़े मैसेज को लेकर वीडियो थे। एक वीडियो में लिखा है- ‘मरने वाले तो एक दिन बिन बताए मर जाते हैं, रोज तो वो मरते हैं, जो खुद से ज्यादा किसी और को चाहते है। सुना है मौत एक पल की भी मोहलत नहीं देती, अगर मैं अचानक मर जाऊं तो माफ कर देना।’ दूसरे वीडियो में ‘मेरी मौत होगी तो मेरे सारे दोस्त मुझे देखने आएंगे, जिसका मुझे पता भी नहीं चलेगा तो आज ही आ जाओ मुझसे मिलने..

इसके बाद मंगलवार शाम 4 से 6 बजे बीच उसने अपने घर के बाड़े में जहर खा लिया। कुछ देर परिजन बाड़े में पहुंचे तो जमीन पर पड़ा दिखा। उसने परिजन से कहा कि उसने जहर की पुड़िया खा ली है। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनी-मालवा ले गए। जहर की मात्रा अधिक होने से डॉक्टर ने उसे होशंगाबाद रेफर किया। रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

डॉक्टरों के अनुसार जहर ज्यादा मात्रा में खाई। बुधवार को उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। आखिर शिवम ने सुसाइड क्यों किया। यह पुलिस की जांच में क्लियर होगा।

तीन बहनों में एक भाई था शिवम
शिवम अग्रवाल (26) इकलौता बेटा था। उसकी तीन बड़ी बहनें हैं। उसके पिता लोकेश अग्रवाल की सिवनी-मालवा में हार्डवेयर और बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है। शिवम घर में सबसे छोटा था। SI महेश जाट ने बताया कि सुसाइड करने का कारण स्पष्ट नहीं है। मंगलवार दोपहर से ही उसके पिता उसे मोबाइल कॉल कर रहे थे। शाम को घर के बाड़े में पड़े दिखा। होशंगाबाद ले जाते के दौरान उसकी मृत्यु हुई।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर