शरणार्थी शिविर में लगी भीषण आग, 21 की मौत

By AV NEWS

मरने वाले में अधिकतर बच्चें और महिलाएं भी शामिल…

गाजा। गाजा पट्टी में देर रात एक इमारत में आग लगने से 21 लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई घायल बताए जा रहे हैं। वहां के हेल्थ और सिविल इमरजेंसी अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक मृतकों में सबसे ज्यादा महिलाएं और बच्चे हैं। जिस इमारत में आग लगी, वह एक रेजिडेंशियल इमारत थी।

शुरुआती जांच से पता चला है कि घटनास्थल पर बड़ी मात्रा में गैसोलीन रखा गया था, जिसकी वजह से आग तेजी से फैला और इमारत को चपेट में ले लिया। आग लगने के बाद यहां अफरा तफरी मच गई। इस बीच इजरायल सरकार ने कहा कि जरुरत पड़ी तो मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए परमिशन देगा।

राष्ट्रपति ने सहायता प्रदान करने के दिए निर्देष…
हुसैन अल शेख ने ट्विटर पर कहा, राष्ट्रपति ने सभी प्रकार की चिकित्सा और अन्य सहायता तत्काल प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। संयुक्त राष्ट्र के मध्य पूर्व शांति दूत टोर वेन्सलैंड ने इस घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
घायलों को स्थानीय अस्पतालों में पहुंचाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि आग लगने के बाद लोगों की चीख पुकारने की आवाज आ रही थी, लेकिन आग को देखते हुए वे अंदर मौजूद लोगों की मदद नहीं कर सके।

Share This Article