Friday, September 29, 2023
Homeउज्जैन समाचारशहर की पुलिसिंग: पाइंट नदारद, चैकिंग का तो सवाल नहीं

शहर की पुलिसिंग: पाइंट नदारद, चैकिंग का तो सवाल नहीं

शहर की पुलिसिंग: पाइंट नदारद, चैकिंग का तो सवाल नहीं

अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन।फिल्मी स्टाइल में एक होटल में यात्रियों को लूटने की घटना ने पुलिस के सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए है। संभवत: शहर में इस तरह की यह पहली घटना है,जैसा की इन दिनों होता आ रहा घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपियों तक पहुंचने की राह तलाश रही है।

ऐसा करने में कुछ गलत नहीं,लेकिन प्रश्न यह है कि बदमाश हथियारों के साथ चहल-कदमी कर आए और फिर चले भी गए। घटना स्थल के आसपास पुलिस पाइंट होता या पुलिस आने-जाने वालों की चैंकिग पर ध्यान देती रहे,तो ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है।

शहर में पुलिस बनकर अपराध करना कितना आसान हो चुका है। लूट के घटनास्थल की एक तरफ हरिफाटक ब्रिज का चौराह और दूसरी ओर इंदौर गेट तिराहा है। आगे रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड़ है। महाकाल मंदिर में सुबह होने वाली भस्मआरती के अलावा अन्य शहरों से रेल-बस,यात्रियों का रात में आवागमन होने के कारण यह इलाका रातभर चलता है। ऐसे व्यस्त क्षेत्र में पुलिस का मैदान में नहीं होना स्टिम पर सवाल खड़े कर रहा है।

पुलिस की तैनाती और गश्त के साथ कम से कम बाहर से आने वाले यात्रियों की खासकर युवाओं के ग्रुप की चैकिंग होती तो क्या बदमाश हथियार लेकर होटल तक पहुंच पाते। बहरहाल,तो चर्चा यही है कि पुलिस डकैती की योजना बनाते बदमाशों को तो पकड़ लेती है,पर सख्त चैंकिग नहीं होने से हथियारबंध बदमाश वारदातों को अंजाम दे जाते है।

पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज निकालकर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. हालांकि यहां सवाल यह उठ रहा है कि वक्त रहते पुलिस रात में भी व्यस्त-सक्रिय क्षेत्र में कम से कम बाहर से आने वाले लोगों की नियमित चैकिंग करती है,तो लूट की ऐसी घटना को रोकने में मदद मिल सकती है। फिलहाल, अब लुटेरे पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गए है। नियमित चैकिंग नहीं होने से शहर में हथियार लेकर आना-जाना कितना आसान हो चुका है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर