लोक निर्माण विभाग ने जारी किया नंबर 9340318647
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन । बरसात से खराब और क्षतिग्रस्त सड़कों की तत्काल मरम्मत के लिए नई व्यवस्था प्रारंभ की है। शहर के बाहर, गांव-देहात की सड़कों पर गड्ढे दिखे तो पीडब्ल्यूडी को फोन करें। इसके लिए उज्जैन पीडब्ल्यूडी द्वारा नंबर 9340318647 जारी किया है। यह व्यवस्था नगर निगम सीमा की सड़कों के लिए नहीं होगी।
पीडब्ल्यूडी ने गांव-देहात की सड़कों की मरम्मत के लिए अब आम जनता से सहयोग मांगा है। विभाग ने विभाग की सड़कों में गड्ढों और टूट-फूट होने पर तत्काल विभाग के मोबाइल नंबर पर सूचना देने को कहा है ताकि सड़क की मरम्मत कराई जा सके।
गड्ढों को भरने के लिए लोक निर्माण विभाग 25 लाख रुपये का ठेका निजी एजेंसी को दिया हुआ है। वर्षा के दौरान जगह-जगह सड़कों में गड्ढे और पुलिया टूटने की शिकायत मिलती है। विभाग के पास अमला कम है इस वजह से समय पर जानकारी नहीं मिल पाती है ऐसे में लोग परेशान होते हैं। इस समस्या को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने गड्ढों या क्षतिग्रस्त सड़क की जानकारी देने के लिए उज्जैन पीडब्ल्यूडी ने मोबाइल नंबर 9340318647 जारी किया है।
नगर निगम सीमा की सड़क नहीं
पीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री जीपी पटेल ने बताया कि वर्षाकाल के दौरान नागरिकों से मिलने वाली सूचना पर विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत की जाएगी और गड्ढे भरने का कार्य करवाया जाएगा। पटेल ने आम नागरिकों से लोक निर्माण विभाग संभाग उज्जैन के क्षेत्राधिकार की सड़कों में हुए गड्ढों की जानकारी हेल्पलाइन नम्बर पर देने की अपील की है सड़कों पर अब यदि गड्ढा मिले तो इसकी सूचना तुरंत पीडब्ल्यूडी एसडीओ और नोडल अधिकारी प्रफुल्ल जैन के मोबाइल नम्बर 9340318647 पर की जा सकती है।
उज्जैन जिले की सड़कों को गड्ढाविहीन बनाने के लिये लोक निर्माण विभाग द्वारा यह अभिनव पहल की गई है। गड्ढा दिखते ही तुरंत सूचना उक्त मोबाइल पर की जा सकेगी। सूचना मिलते ही उस गड्ढो को भरवाया जाएगा या क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत की जाएगी। कार्यपालन यंत्री पटेल ने बताया कि इस व्यवस्था में नगर निगम शहरी सीमा की सडकें शामिल नहीं है। इन सड़कों की जिम्मेदारी नगर निगम की होती है।