Friday, September 29, 2023
Homeउज्जैन समाचारशहर के भंडारी परिवार की बेटी 3 मई को सांसारिक सुख को...

शहर के भंडारी परिवार की बेटी 3 मई को सांसारिक सुख को त्याग कर लेगी संन्यास

हवन अनुष्ठान से शुरू हुआ सलोनी की संयम यात्रा का सफर

शहर के भंडारी परिवार की बेटी 3 मई को सांसारिक सुख को त्याग कर लेगी संन्यास

अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन।

शहर के भंडारी परिवार की सुपुत्री और एमबीए तक सुशिक्षित 26 वर्षीय सलोनी भंडारी अपने भरे पूरे परिवार को छोड़ सांसारिक सुख सुविधाओं से दूर होकर 3 मई को संन्यास दीक्षा ग्रहण करेंगी। यह उज्जैनवासियों के लिये अविस्मरणीय अवसर होगा। दीक्षा समारोह की शुरुआत आज शनिवार सुबह खाराकुंआ स्थित बड़ा उपाश्रय जैन मंदिर में आयोजित यक्षराज मणिभद्र वीर के हवन अनुष्ठान से हो गयी।

नगर के प्रतिष्ठित निर्मल भंडारी और पूजा भंडारी की सुपुत्री मुमुक्ष सलोनी भंडारी आगामी 3 मई को कोयला फाटक स्थित महाकाल मंडपम में संन्यास दीक्षा लेंगी। यह कार्यक्रम सुबह 7.30 बजे शुरू हो जायेगा। सवा आठ बजे से दीक्षा विधि प्रारंभ होगी। इसके लिए आज से बड़ा उपाश्रय जैन मंदिर से सलोनी की संयम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। इस अवसर पर शनिवार सुबह 8 बजे बड़ा उपाश्रय में यक्षराज मणिभद्र वीर महाराज का हवन अनुष्ठान प्रारंभ हुआ।

इसके उपरांत दोपहर में हल्दी मेंहदी के कार्यक्रम, सलोनी का उल्टा चश्मा की शुरुआत नईपेठ स्थित रंगमहल धर्मशाला में हुई। यहां हल्दी मेंहदी की रस्में निभाई गई। इस अवसर पर परिवार सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। आज शाम 6.30 बजे से नरेन्द्र टाकीज स्थित मुमुक्ष सलोनी के भंडारी निवास के सामने बांदोली प्रारंभ होगी। जिसमें दीक्षार्थी सलोनी घोड़े पर सवार होकर शोभायात्रा के रूप में निकलेगी।

इसमें परिवार सहित समाजजन शामिल होंगे। दीक्षा समारोह के विविध आयोजन 3 मई तक चलेंगे। दीक्षा के उपरांत सलोनी भंडारी गुरुदेव के साथ सांसारिक सुख सुविधा छोड़कर संयम और धर्म के पथ की ओर बढऩे के लिये गुरुजनों के साथ उज्जैन से इंदौर पैद विहार करेंगी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर