महावीर जयंती पर दो जुलूस…
3 अप्रैल को दिगंबर जैन समाज
4 अप्रैल को श्वेतांबर जैन समाज करेगा आयोजन
उज्जैन। महावीर जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष दिगंबर तथा श्वेतांबर जैन समाज द्वारा सामूहिक रूप से जुलूस निकाला जाता है। इस बार तिथि के कारण यह 2 दिन निकलेगा। आयोजनों को लेकर अनिल गंगवाल ने बताया कि शासन की ओर से पहले 4 अप्रैल को महावीर जयंती का अवकाश रखा गया था।
बाद में इसे निरस्त कर 3 अप्रैल किया गया है। इसी के कारण तथा गुरुदेव के आदेश अनुसार दिगंबर जैन समाज द्वारा महावीर जयंती का जुलूस 3 अप्रैल को निकाला जाएगा।
जबकि श्वेतांबर जैन समाज द्वारा 4 अप्रैल को महावीर जयंती का जुलूस निकाला जाएगा। दोनों समाज के वरिष्ठ जनों के बीच हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि महावीर जयंती पर दिगंबर और श्वेतांबर जैन समाज की प्रभात फेरी एक साथ निकाले जाने की पूरी संभावना है।