प्रदेश के पांच कवियों को किया जाएगा सम्मानित
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर युवा जागृति मंच आजाद ग्रुप द्वारा 23 जुलाई को कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
ग्रुप के मीडिया प्रमुख अनिल पांचाल सेवक ने बताया कि कार्यक्रम वसंत विहार कॉलोनी में वाकणकर उद्यान के पास संस्था अध्यक्ष शेखर जैन की अध्यक्षता में होगा विशेष अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवि हेमंत श्रीमाल होंगे। कवि सम्मेलन में जुझार सिंह भाटी रतलाम को चंद्रशेखर आज़ाद सम्मान, कैलाश सोनी सार्थक नागदा को व्यंग्य भूषण सम्मान, पंकज जोशी देवास को हास्य भूषण सम्मान, डॉ. विक्रम विवेक तराना को मालव गौरव सम्मान एवं डॉ. ओम बैरागी, उन्हेल को गीत गौरव सम्मान से अलंकृत किया जाएगा।
कवि सम्मेलन का संचालन कवि नरेंद्र सिंह अकेला करेंगे। कवि सम्मेलन का मुख्य आकर्षण दुबई के सबरस कवि नितिन उपाध्येय होंगे।