अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन। नलिया बाखल में रहने वाली किशोरी को रिश्तेदार के यहां रहने आये इंदौर के युवक ने प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर दोस्त के घर ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म कर फोटो खींच लिये और वायरल करने की धमकी देने लगा। महाकाल पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि नलिया बाखल में रहने वाली किशोरी के पड़ोस में इंदौर में रहने वाला शोएब रिश्तेदारी में रहने आया था। तभी दोनों के बीच पहचान हुई और शोएब किशोरी को प्रेम जाल में फंसाकर आगर रोड़ पर रहने वाले दोस्त के खाली मकान पर ले गया जहां उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म कर फोटो भी खींच लिये। इन्हीं फोटो को वायरल करने की धमकी देकर वह किशोरी पर दबाव बना रहा था।
किशोरी ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी और महाकाल थाने पहुंचकर शोएब के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि शोएब किशोरी को लोहे का पुल से बाइक पर बैठाकर ले गया था इस कारण उसके खिलाफ महाकाल थाने में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।