टीवी का पॉप्युलर शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. खासकर शो में विराट और सई की जोड़ी ने तो हर किसी का दिल जीत रखा है. हालांकि सीरियल में पत्रलेखा (ऐश्वर्या शर्मा) का दिल विराट के लिए धड़कता है. भले ही उसकी शादी विराट के बड़े भाई सम्राट से हो चुकी है, लेकिन अब भी वो विराट को ही हासिल करना चाहती हैं, जबकि विराट अब सई से प्यार करने लगा है. सीरियल में भले ही विराट पत्रलेखा के नहीं हो पाए हैं, लेकिन रियल लाइफ में दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं.
पिछले कई सालों से रिलेशनशिप में रहनेवाले नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने फाइनली शादी कर ली है. 30 दिसंबर 2021 को कपल ने अपने रिश्तेदारों और करीबियों की मौजूदगी में सात फेरे लिए. पिछले कई दिनों से दोनों के शादी की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही थी, जिसके बाद 30 दिसंबर को दोनों ने मध्यप्रदेश के उज्जैन में काफी धूमधाम से शादी रचाई. दुल्हन के रूप में ऐश्वर्या कमाल की खूबसूरत लग रही हैं, तो वहीं नील भट्ट भी दुल्हे के रूप में काफी हैंडमस नज़र आ रहे हैं.