Tuesday, October 3, 2023
Homeइंदौर समाचारशादी के 15 दिन बाद ही 10 लाख रुपये मांगे

शादी के 15 दिन बाद ही 10 लाख रुपये मांगे

एक युवती ने पति सहित सास व अन्य के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया है। आरोपितों ने शादी के 15 दिन बाद ही युवती से रुपये मांगना शुरू कर दिए थे।

तलाक की धौंस देते थे। दूसरा निकाह करने का बोलने लगे थे। युवती ने शिकायत कर महिला थाना में एफआइआर दर्ज करवाई है।

टीआइ ज्योति शर्मा के मुताबिक, श्रीनगर (छोटी खजरानी) निवासी 27 वर्षीय गुलनाज परवीन ने शिकायत दर्ज करवाई थी। गुलनाज की अलसबा एचएसजी कुरार विलेज मलाड़ पप्पूवाड़ी के पीछे मलाड़ (ईस्ट) निवासी अजहर खान से पिछले साल ही 28 जनवरी को शादी हुई थी। गुलनाज के मुताबिक, शादी में ढाई लाख रुपये कैश, सोना-चांदी के आभूषण भी दिए थे। शादी के बाद गुलनाज को ससुराल वाले मुंबई लेकर गए। ससुराल पक्ष की तरफ से भी रिसेप्शन का कार्यक्रम हुआ।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर