Sunday, September 24, 2023
Homeउज्जैन समाचारशादी से इंकार करने पर खाया था युवक ने जहर

शादी से इंकार करने पर खाया था युवक ने जहर

शादी से इंकार करने पर खाया था युवक ने जहर

उज्जैन। नीलगंगा थाना क्षेत्र के संजय नगर में प्रेमी जोड़े ने पिछले दिनों जहर खा लिया था। प्रेमी की मृत्यु हो गई जबकि प्रेमिका उपचार के बाद ठीक हो गई। नीलगंगा पुलिस ने उसके बयान दर्ज किये हैं। एसआई राजेन्द्र सिंह तोमर ने बताया नलवा में रहने वाले जीतू ने गांव की ही रिया के साथ 10 दिन पहले ही संजय नगर में किराये का मकान लिया। यहां रिया रहती थी और जीतू आता जाता रहता था। जीतू पहले से विवाहित होकर उसके चार बच्चे थे।

प्रेम प्रसंग के चलते वह रिया से शादी करना चाहता था। घटना के दिन जीतू शराब पीकर रिया के घर पहुंचा और शादी का दबाव बनाने लगा इसी को लेकर दोनों में विवाद हुआ तो जीतू ने जहर खा लिया। घबराहट में रिया ने भी जहर खाया। रिया ने पुलिस को बताया कि वह जीतू से शादी नहीं करना चाहती थी। पुलिस के अनुसार रिया ने पहले प्रेम विवाह किया था लेकिन जीतू की वजह से एक वर्ष पहले उसका तलाक हो गया था।

मंडी के हम्माल से हफ्ता वसूली

उज्जैन। चिमनगंज मंडी में हम्माली करने वाले युवक को रात पौने बारह बजे खिलचीपुर चौराहे पर तीन बदमाशों ने रोककर शराब के लिये रुपये मांगे और मारपीट कर घायल कर दिया।

चिमनगंज पुलिस ने बताया कि अजय पिता बाबूलाल प्रजापत निवासी मंगल कालोनी चिमनगंज मंडी में हम्माली करता है। शुक्रवार रात पौने बारह बजे वह बाइक से घर लौट रहा था तभी खिलचीपुर चौराहे पर उसे अर्जुन बरगुंडा, मनोज बामनिया और रितुराज उर्फ बाटली ने रोका व शराब पीने के लिये रुपयों की मांग की। अजय ने रुपये देने से इंकार किया तो बदमाशों ने उसे पीट दिया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर