एशिया का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) दिल्ली में आज बुधवार को शुरू हुआ। शो के पहले दिन सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहे शाहरुख खान, जो हुंडई की इलेक्ट्रिक SUV आयनिक-5 को लॉन्च करने पहुंचे थे। भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता हुंडई मोटर्स की इस प्रीमियम कार में 72.6 KwH का बैटरी पैक दिया गया है। यह बैटरी 214BHP का पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करती है। फुल चार्ज होने पर इस SUV में 631 किमी का रेंज मिलेगी।
ऑटो एक्सपो में टाटा ने इलेक्ट्रिक एक्सक्लूसिव SUV के तौर पर कर्व को भी लॉन्च किया। यानी यह टाटा की पहली कार है जिसे पेट्रोल या डीजल की जगह सीधे इलेक्ट्रिक वर्जन में लाया जाएगा। एक और कॉन्सेप्ट के तौर पर कंपनी अविन्या प्रीमियम EV को भी शो में लाई। इसे 2025 तक लॉन्च करने की बात कही है। इसे कस्टमर की जरूरत के मुताबिक कस्टमाइज किया जा सकेगा। इनके अलावा टाटा ने अपनी प्रीमियम SUV हैरियर का इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश किया है।