उत्तर प्रदेश के अवध क्षेत्र में एक मशहूर कहावत है, ‘रुआंसी बैठी रहैं, भइया आ गए।’ ऐसा ही कुछ शाहिद कपूर की नई फिल्म ‘जर्सी’ के साथ हुआ है। क्रिकेट पर बनी फिल्म फिल्म ‘83’ के औसत से भी खराब प्रदर्शन के बाद इस फिल्म को लेकर न तो फिल्म बाजार में और न ही दर्शकों में किसी तरह की उत्सुकता देखी जा रही थी, माना यही जा रहा था कि फिल्म अपने ओपनिंग डे पर भी फिल्म ‘कबीर सिंह’ के कलेक्शन के बराबर नहीं कमा पाएगी और कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी। फिल्म के निर्माताओं ने मंगलवार को फिल्म ‘जर्सी’ की रिलीज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी है। इसकी नई रिलीड डेट का एलान बाद में किया जाएगा। इस फिल्म को लेकर इसके सितारे शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर बीते कुछ हफ्तों से इसका लगातार प्रचार करते रहे हैं।