आदेश पालन नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। आगामी सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया के मद्देनजर सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं तक के शिक्षकों की छुट्टी निरस्त कर दी गई है। राज्यशिक्षा केंद्र द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि आदेश पालन नहीं करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई होगी। राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक लोकेश कुमार जागिड़ ने आदेश जारी मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं तक के शिक्षकों की छुट्टी तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी हैं। मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए 1 मई से 15 जून तक और शिक्षकों के लिए एक मई से 1 से 9 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश था।
यह है आदेश
राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी आदेश में डीईओ व डीपीसी को कहा गया है कि वर्तमान में नामांकन कार्य प्रगति पर है। इसके अंतर्गत शाला से बाहर बच्चे, कक्षा-1 में नवप्रवेशी बच्चे, निजी विद्यालय से शासकीय विद्यालय में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र, अगली कक्षा में ट्रांजिशन करने वाले बच्चे इत्यादि का नामांकन किया जाना है। सुनिश्चित किए जाए कि सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में यथस्थिति प्रधानाध्यापक / शाला प्रभारी / शिक्षक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्यालय में अनिवार्यत उपस्थित रहें। जिससे विद्यार्थियों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो। इसके लिए रैंडम तरीके से विद्यालयों का भ्रमण करें। अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
दिया जाए अर्जित अवकाश
राज्य अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष मो.हनीफ शेख का कहना है, शिक्षक पहले से ही बीएलओ, ग्रहसंपर्क और मूल्यांकन जैसी ड्यूटी कर रहे हैं। इसके अलावा शिक्षक गृह संपर्क अभियान, मूल्यांकन आदि कार्य में लगे हुए हैं। शिक्षकों का अवकाश निरस्त किया जा रहा है। इससे अच्छा ग्रीष्मकालीन अवकाश समाप्त कर अर्जित अवकाश दिया जाए।