Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन समाचारशिक्षा केंद्र के अफसरों और कर्मचारियों का वेतन रुका

शिक्षा केंद्र के अफसरों और कर्मचारियों का वेतन रुका

कुर्सियों या कंप्यूटर के चक्कर में फाइल अटकने की चर्चा

अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन।जिला शिक्षा केंद्र से जुड़े अफसरों और कर्मचारियों का वेतन शुक्रवार तक रुका रहा। इससे कर्मचारियों में हलचल मच गई है। करीब 200 कर्मचारी प्रभावित हो रहे हैं। तनख्वाह क्यों रोकी गई, इसको लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। चर्चा है कि एक कर्मचारी ने इसलिए फाइल रोक दी क्योंकि शिक्षा विभाग कुर्सियां या कंप्यूटर नहीं दे पा रहा।

हर माह डीपीसी, एपीसी, बीआरसी और बीएसी तथा कंप्यूटर ऑपरेटरों को माह की 3 से 5 मार्च तक वेतन जारी कर दिया जाता है, लेकिन इस बार शनिवार 13 मई तक वेतन जारी नहीं हो सका है। वेतन की फाइल रुकने के पीछे रोचक किस्सा भी सामने आया है। चर्चा है कि एक कर्मचारी ने यह कहा है कि सबसे ज्यादा शिक्षा विभाग की फाइलें साइन होती हैं, इसलिए दफतर के लिए 12 कुर्सियां या एक कंप्यूटर सिस्टम भिजवाएं। अन्य विभागों को जो काम बताए थे वे कर दिए गए। शिक्षा विभाग अब तक इसकी पूर्ति नहीं कर सका है।

शिक्षा विभाग के कई कर्मचारियों ने बैंक से लोन ले रखे हैं। इस कारण समय पर किश्तें जमा करने का टेंशन रहता है। साल में एक बार मार्च में ही इनकम टैक्स के चक्कर में ही वेतन इतना लेट हो पाता है। जिला पंचायत से यह वेतन फाइल जारी होना है। मामले में सीईओ अनिता धाकरे से बात करने की कोशिश दो दिन से की गई लेकिन मोबाइल पर संपर्क नहीं हो सका है।

चर्चा में यह 3 कारण भी

1 डीपीसी का प्रभार पहले डीईओ के पास था। अब अपर कलेक्टर एकता जायसवाल के पास।

2 एक नया ऐप भी शुरू किया जा रहा है। इस कारण देरी हो रही।

3 फाइल सीईओ जिला पंचायत के पास किसी कारण से रुकी है।

प्रक्रिया में है वेतन

वेतन जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। यह सही है कि माह की 5 तारीख तक वेतन जारी हो जाता है। अभी यह प्रक्रिया में है। कुर्सी या कंप्यूटर देने जैसी कोई बात नहीं।
दिलीप सोनी, एपीसी वित्त
जिला शिक्षा केंद्र

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर