Monday, December 11, 2023
Homeउज्जैन समाचारशिप्रा की छोटी रपट पर पानी से अठखेलियों के बीच खतरा

शिप्रा की छोटी रपट पर पानी से अठखेलियों के बीच खतरा

लापरवाही…. नदी के पानी में डूबे रास्तों से गुजर रहे हैं लोग, सेल्फी लेने की भी होड़

शिप्रा की छोटी रपट पर पानी से अठखेलियों के बीच खतरा

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:शिप्रा में पानी की आवक लगातार बनी हुई है। इसके चलते नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। शिप्रा बडऩगर रोड स्थित छोटी रपट के ऊपर से बह रही है। इस पर करीब 2 फीट पानी लगातार बना हुआ है। रपट पर पानी होने के बावजूद लोग खतरों के बीच शिप्रा जल से अठखेलियां तो कर ही रहे हैं खतरा भी उठाने में पीछे नहीं।

रपट के दोनों छोर पर आने-जाने की कोई रोक टोक नहीं होने के कारण लोग पानी के तेज बहाव के बीच से होकर गुजर रहे हैं, वहीं दोपहिया और चौपहिया वाहन भी निकाले जा रहे हैं। पानी के बीच सेल्फी लेने वाले भी कम नहीं है।

सफाईकर्मी ने बालिका को बचाया

बुधवार को एक सफाईकर्मी की सजगता से हादसा टल गया। दरअसल एक बालिका पानी में डूबने लगी थी। सफाईकर्मी ने पानी में छलांग लगाकर उस बालिका को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर