शिप्रा नदी के दोनों किनारे पर शनि मंदिर से भैरवगढ़ तक रोड निर्माण

कलेक्टर ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा, निर्माण कार्यों मेें गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:शिप्रा नदी के दोनों किनारे पर घाटों के निर्माण के साथ रोड का निर्माण होगा। रोड शनि मंदिर से भैरवगढ़ के आगे तक बनाया जाएगा। यह जानकारी जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने विविध विभागों के द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रगति समीक्षा दी।

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने विविध विभागों के द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रगति की बैठक लेकर विभागवार समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। कान्ह नदी पर पंथपिपलई एवं जमालपुरा स्टापडेम एवं गोठड़ा में बैराज निर्माण कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ किया जाए। इसी तरह शिप्रा नदी पर घाट निर्माण कार्य शनि मंदिर से भैरवगढ़ के आगे आगर रोड से नागदा रोड जाने वाले ब्रिज तक नदी के दोनों किनारे पर किया जाएगा।
कलेक्टर ने इस पर संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि घाटों के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ किया जाना सुनिश्चित करें। इन घाटों की लंबाई 28.50 किलोमीटर रहेगी। बैठक में जल संसाधन विभाग के अधिकारी ने अवगत कराया कि घाट निर्माण के बाद नदी के दोनों किनारे पर शनि मंदिर से भैरवगढ़ के आगे तक रोड निर्माण भी किया जाएगा।
भूमि, भुगतान संबंधित समस्या से तत्काल अवगत कराएं
बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की समस्या जैसे भूमि संबंधी, भुगतान या शासन स्तर पर हो तो उन्हें अवगत कराया जाए, ताकि समस्या का समाधान किया जाकर निर्माण कार्यों में रूकावट नहीं आ पाए। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों पर संबंधित ठेकेदारों के बिलों का भुगतान समय पर किया जाए, ताकि निर्धारित समयावधि में एजेंसी काम को पूरा कर सके।
शासन द्वारा कामों के लिए स्वीकृत बजट का समय पर व्यय किया जाए। बैठक में नवीनीकरण एवं मजबूतीकरण के कार्यों तथा लोक निर्माण विभाग भवन एवं पथ, विद्युत, यांत्रिकी, सेतु, एमपीआरडीसी, मप्र हाउसिंग बोर्ड, पुलिस हाउसिंग, डब्यूयीआरडी, पीआईयू, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण परियोजना आदि विभागों के द्वारा किये जा रहे सड़क, भवन इत्यादि के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि तय तिथि में कार्यों को पूरा किया जाए। मप्र हाउसिंग बोर्ड के द्वारा फ्रीगंज स्थित राजस्व कॉलोनी के जीर्णोद्धार हो चुके शासकीय आवासों का पुर्नघनत्वीकरण कर शासकीय भवनों के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए और तय समय-सीमा में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।









