Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
शिप्रा विहार के मकानों पर ताले लगे देख बोले यूडीए अध्यक्ष
Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन समाचारशिप्रा विहार के मकानों पर ताले लगे देख बोले यूडीए अध्यक्ष

शिप्रा विहार के मकानों पर ताले लगे देख बोले यूडीए अध्यक्ष

शिप्रा विहार के मकानों पर ताले लगे देख बोले यूडीए अध्यक्ष

मकानों के ताले खुलवाओ, रंग कराओ और बेचो

अच्छा मार्केट भी डेवलप करने का निर्देश

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैनयूडीए अध्यक्ष श्याम बंसल ने शनिवार को शिप्रा विहार कॉलोनी में एडब्ल्यूएस मकानों पर ताले लगे देख कहा, इनको बेचते क्यों नहीं हो। कहीं खिड़की टूट रही तो कहीं दरवाजे। इन पर रंग कराओ, ठीक कराओ और बेचो। कॉलोनी में अच्छा मार्केट भी डेवलप करो।

प्राधिकरण अध्यक्ष बंसल ने शनिवार को शिप्रा विहार कॉलोनी के खाली प्लॉट भी देखे और कहा इनकी भी साफ सफाई कर लोगों को उपलब्ध कराओ। एडब्ल्यूएस मकानों को लॉटरी पद्धति से बेचने के लिए कहा ताकि गरीब लोगों को मिल सके। सीईओ संदीप कुमार सोनी ने योजना की जानकारी प्रदान की।

पार्कों की बाउण्ड्रीवाल भी बनाएं

क्षिप्रा विहार कमर्शिलय ब्लॉक के निरीक्षण के दौरान बंसल ने कहा कमर्शियल ब्लॉक में निर्माण एवं विकास कार्यों के साथ योजना में प्रस्तावित पार्कों की बाउण्ड्रीवाल बनाएं और बड़े पौधे भी लगाएं।

इन मकानों को बेचने की चल रही तैयारी

प्राधिकरण के सीईओ सोनी ने बताया इंदौर रोड स्थित त्रिवेणी विहार योजना के ब्लॉक क्रमांक-बी-19, बी-23, बी-25, बी-28, बी-33, बी-34, बी-50, सी-11 एवं सी-13 में पूर्व से निर्मित 28 ई.डब्ल्यू.एस. श्रेणी के भवनों एवं 03 एल.आय.जी. श्रेणी के भवनों एवं 1 एम.आय.जी. भवन के निवर्तन की प्रक्रिया चल रही है।

इन सभी भवनों का अध्यक्ष बंसल ने मौके पर निरीक्षण किया गया। जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण गेहलोत ने बताया इदौर रोड प्रशांति धाम से क्षिप्रा विहार कमर्शियल ब्लॉक तक किए जा रहे रोड निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और रोड की चौड़ाई बढ़ाने का काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। मुख्य मार्ग पर सेंट्रल लाईटिंग का कार्य भी होगा। निरीक्षण में अधीक्षण यंत्री नीरज पाण्डे, कार्यपालन यंत्री केसी पाटीदार, राकेश गुप्ता, सहायक यंत्री महेश गुप्ता, संजय साध, प्रवीण दुबे, सीपी दुबे, योजना प्रभारी संजय व्यास, मुकेश सोलंकी, नितिन यादव मौजूद थे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर