Friday, September 29, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीशिवरथ पर महाआरती में शामिल हुए डॉ. जटिया

शिवरथ पर महाआरती में शामिल हुए डॉ. जटिया

उज्जैन। सोमवार को पंचक्रोशी यात्रा में शामिल शिवरथ जैथल पहुंचा। यहां महाआरती में केन्द्रीय चुनाव समिति सदस्य डॉ. सत्यनारायण जटिया एवं बहादुर सिंह बोरमुण्डला तथा विधायक रामलाल मालवीय शामिल हुए।

शिवरथ प्रभारी पं. लोकेन्द्र श्रोत्रिय, संयोजक पं. कुलदीप जोशी, वीरेन्द्र चौहान एवं रवि प्रजापत ने बताया कि इस अवसर पर गगन बापूजी, सेवारथ प्रभारी गोपाल सोनी, पृथ्वीराज सिंह चौहान, एवं संयोजक रवि प्रजापत, समाजसेवक रामचंद्र प्रजापत, सुभाष जायसवाल, सुभाष, भगवानदास प्रजापत, कैलाश मिस्त्री, डॉ. सुनिल प्रजापत, पं. मुकेश गुरू, महाकाल, अरूण प्रजापत, शांतिलाल देतवाल, अनिल प्रजापत, हरिश प्रजापत, रवि बाली, चंद्रकांता आचार्य, धनेश्वरी जोशी,निरंजन पाटीदार, वैभव सोलंकी, विष्णु अरोण्या, नारायण गुरु, आनंद नागर, सचिन नगरिया, अनिल सोनी आदि उपस्थित थे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर