Friday, September 29, 2023
Homeउज्जैन समाचारशिवराज सिंह ने कहा- महाकाल सवारी मार्ग का लगाओ टेंडर, पैसा मैं...

शिवराज सिंह ने कहा- महाकाल सवारी मार्ग का लगाओ टेंडर, पैसा मैं दे दूंगा…

प्रदेश में संभवत: पहला मामला जब बजट शून्य फिर भी सीएम की भावना से बनेगी 4 करोड़ की स्मार्ट सड़क

अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन। रोड बनाने के लिए संभवत: यह मध्यप्रदेश का पहला ऐसा मामला हो सकता है, जिसमें एक पैसा न होने पर भी करीब 4 करोड़ रुपयों की लागत से स्मार्ट रोड बन जाएगी। यह शिप्रा तट रामघाट तक महाकाल सवारी मार्ग के लिए बनेगी। सीएम शिवराज ने कहा रोड बनाने का टेंडर लगाओ,पैसा मैं दे दूंगा

आज खुल सकता टेंडर, 100 करोड़ रु. में पूरा मार्ग बन सकता स्मार्ट

रोड बनाने का टेंडर सोमवार को खुलने की संभावना है। टेंडर खुलने के साथ ही रोड बनाने का रास्ता भी पूरी तरह साफ हो जाएगा। निरीक्षण के दौरान सीईओ पाठक ने बताया करीब 100 करोड़ रुपयों में 5 किलोमीटर लंबे महाकाल सवारी मार्ग को पूरी तरह स्मार्ट रोड बना देंगे। इसके लिए महाकाल मंदिर प्रबंध समिति से भी राशि लेने का सुझाव रखा।

कल से सर्वे संभव, फिर नोटिस

महाकाल सवारी मार्ग चौड़ीकरण के लिए मंगलवार से नगर निगम की टीम सर्वे कर सकती है। निगमायुक्त ने भी इसके निर्देश जारी कर दिए हैं। हालांकि क्षेत्र के अधिकतर लोग खुद चाहते हैं मार्ग का सौंदर्यीकरण हो जाए।

महाकाल सवारी मार्ग के अंतर्गत रामघाट से हरसिद्धि की पाल तक करीब 250 मीटर लंबी रोड को स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत स्मार्ट रोड बनाने की योजना मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के सामने रखी गई थी। स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष पाठक ने कहा था, उनके पास इसके लिए फिलहाल राशि मंजूर नहीं है।

सीएम शिवराज ने कहा रोड बनाने का टेंडर लगाओ, पैसा मैं दे दूंगा। इसके लिए ब्याज देना पड़ा तो वो भी ले लेना। यह बात रविवार को सीईओ पाठक ने स्वयं महापौर मुकेश टटवाल को उस समय बताई जब वे महकाल सवारी मार्ग के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए निरीक्षण पर निकले थे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर