उज्जैन। 5 से 11 मई तक राजेन्द्र सूरी जैन शोध संस्थान देवास रोड पर साध्वी डॉ. प्रीतिदर्शना श्रीजी सहित साध्वी भगवंतों की निश्रा में सात दिवसीय मधुकर कन्या ज्ञानोपासना शिविर का समापन संस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। शिविर में 110 बालिकाएं ने हिस्सा लेकर जीवन निर्माण की कला को सीखा।
समारोह में स्वागत उद्बोधन विधायक पारस जैन ने दिया। विशेष अतिथि के रूप में प्रकाश छाजेड़, सुधीर लोढ़ा, राजेन्द्र दंगवाड़ा, ब्रजेश बोहरा, मोहित तातेड़, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, एडीएम अनुकूल जैन सहित अन्य अतिथि शामिल हुए। समापन समारोह पर साध्वी डॉ. प्रीति दर्शना ने अपने प्रवचन में कहा कि हर बड़े काम की शुरुआत छोटे कदमों से होती है। सबसे पहले जो कदम आगे बढ़ाता है उसी का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाता है।
त्रिस्तुतिक श्रीसंघ के तत्वावधान में आयोजित इस शिविर समापन समारोह में अतिथियों का बहुमान किया। संचालन राजेश पगारिया ने किया एवं आभार अंशुल गिरिया ने माना। बच्चों ने शिविर में धर्म के विभिन्न नियमों का पालन करने का संकल्प लिया किसी ने रात्रि भोजन न करने का संकल्प लिया तो किसी ने लिपस्टिक का त्याग किया। रोजाना भगवान का जाप करने का तो किसी ने जल्दी उठकर मंदिर जाने का नियम लिया।