शिव ज्योति अर्पणम्…विश्व कीर्तिमान बनाने की तैयारियों में जुटा अमला, 20 हजार वालिंटियर्स की तैनाती…
21 लाख दीपों की रोशनी से जगमगाएगी मोक्षदायिनी
अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन।एक तरफ जहां श्री महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों के साथ ही शिवनवरात्रि उत्सव मनाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर महाशिवरात्रि पर शिव ज्योति अर्पणम् का बड़ा आयोजन भी महाकाल की नगरी में होने जा रहा है। शिप्रा के घाट 21 लाखों दीपों की रोशनी से जगमगाएंगे और यह विश्व कीर्तिमान बनेगा। इसके लिए पूरा प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा हुआ है। कार्यक्रम के लिए विभिन्न विभागों की अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती की जा रही है।
शिव ज्योति अर्पणम् कार्यक्रम 18 फरवरी को शिप्रा तट पर होगा। इसमें 21 लाख दीपों का प्रज्वलन कर गिनीज वल्र्ड रिकार्ड बनाया जाएगा। कार्यक्रम के लिये 20 हजार वॉलिंटियर्स एवं विभिन्न जिला अधिकारियों व जनपद स्तर के अधिकारियों को सेक्टर प्रभारी, सुपरवाइजर की ड्यूटी लगा दी गई है।
कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम ने अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक लेकर कहा है कि शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम में ड्यूटी देना अधिकारियों के लिये सौभाग्य का विषय है। कलेक्टर ने कहा है कि विश्व रिकार्ड बनने से उज्जैन शहर की ब्राडिंग विश्वभर में होगी।
शिप्रा के घाटों को पांच ब्लाक में बांटा
शिप्रा नदी पर दीप प्रज्वलन के लिये संपूर्ण घाटों को पांच ब्लॉक में बांटा गया है। इसमें ‘ए’ ब्लॉक में केदारेश्वर घाट पर, ‘बी’ ब्लॉक सुनहरी घाट पर, ‘सी’ ब्लॉक दत्त अखाड़ा क्षेत्र में, ‘डी’ ब्लॉक रामघाट पर तथा ‘ई’ ब्लॉक भूखी माता की ओर दीपों का प्रज्वलन किया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि जिन लोगों की ड्यूटी लगी है उनको दीप प्रज्वलन के लिये एक जैसी ट्रेनिंग वीडियो बनाकर दी जाये। दीप प्रज्वलन के लिये संकेत देने के लिये हूटर बजाया जायेगा।
घाटों की जिम्मेदारी सेक्टर प्रभारियों के पास
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी आशीष पाठक ने बताया कि भूखी माता एवं माली घाट के सेक्टर की जिम्मेदारी ग्रामीण क्षेत्र से आनेवाले वॉलिंटियर्स एवं अधिकारी-कर्मचारी की रहेगी। इसी तरह अन्य घाटों की जिम्मेदारी भी सेक्टर बांटकर सेक्टर प्रभारियों के पास रहेगी। जिला स्तरीय अधिकारी पर्यवेक्षक अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। गत वर्ष 13 हजार वॉलिंटियर्स थे, इस बार 20 हजार वॉलिंटियर्स इस कार्य के लिये लगाये जा रहे हैं।
लोगों में भी उत्साह: नगर निगम द्वारा दीपोत्सव की तैयारी की जा रही है। इधर शहरवासियों में भी शिव दीपावली को लेकर उल्लास छाया है। नगरवासी दीपोत्सव के प्रचार प्रसार के लिए अपने मोबाइल पर डीपी लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसके लिए कैंपेनिंग भी की जा रही है।
निगम कमिश्नर ने भी की मार्किंग
शिप्रा के घाटों पर दीपक रखने के लिए मार्किंग की जा रही है। सोमवार सुबह निगम कमिश्नर रोशन कुमारसिंह सहित अन्य अधिकारी तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भी मार्किंग की।