शुक्र है महाकाल… टल गया हादसा…
आज भी कई इलाके में गुल रही बिजली, आवागमन भी रुका…
अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन।राजाधिराज भगवान महाकाल की कृपा से बुधवार रात मंदिर के पास बड़ा हादसा टल गया। पीपल का बड़ा पेड़ डीपी पर गिर जाने से तूफान गाड़ी, बाइक और स्कूटी ही क्षत्रिग्रस्त हुई। गुरुवार को भी इलाके की बिजली गुल रही। रास्ते से लोगों का आवागमन बंद रहा।
मंदिर के सामने भारतमाता मंदिर के पास यादव धर्मशाला होते हुए हरिफाटक ब्रिज को जोडऩे के लिए बनाए का रहे आदर्श रोड का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। इसी रोड पर पीपल का बड़ा पेड़ बुधवार रात चली तेज आंधी से गिर गया। महाकाल भगवान का शुक्र रहा कि इससे कोई अप्रिय घटना नहीं हो सकी। लेकिन जिस जगह चामुंडा मंदिर था, वहां बड़ा नीम का पेड़ भी है।
यह भी खोखला हो गया है। इसको लेकर भी निगम प्रशासन को सतर्क रहने की जरूरत है। पीपल का पेड़ गिर जाने से क्षेत्रीय लोग भयभीत हैं। पेड़ डीपी पर ही गिरा था, जिससे पोल और तार टूट गए। इससे क्षेत्र में ब्लैकआउट की स्थिति रही। गुरुवार सुबह भी बिजली आपूर्ति ठीक से बहाल नहीं हो सकी थी।