शुजालपुर:ईमानदारी आज भी जिंदा है

By AV NEWS

शुजालपुर।जब घर से गुम हुई वस्तु मिलना मुश्किल हो जाती है तब ऐसा लगता है की इमानदारी खत्म हो गई है। लेकिन बाजार में गुमा मोबाइल मिलता है तो लगता है इमानदारी जिंदा है ओर इस युग में भी लोग अपने इमान को बचाए रखे हुए है। ऐसा ही मामला सिटी थाने में सामने आया जब रायपुर रोड निवासी व्यक्ति ने ईमानदारी की मिसाल देते हुए सड़क से करीब 15 हजार की कीमत का मोबाइल मिला जिसे उन्होंने उसे सिटी थाने में ले जाकर जमा कराया। पुलिस ने तलाश कर मोबाइल मालिक को उसका मोबाइल दिया तो उसका खुशी का ठिकाना नही रहा।

सिटी थाना क्षेत्र में गुरुवार को टकेसिंह गाजवा निवासी रायपुर रोड को ईदगाह के पास से रियलमी कंपनी का एंड्राइड मोबाइल मिलने पर उसे सिटी थाना लाकर जमा करा दिया। इस पर पुलिस द्वारा मोबाइल मालिक का पता लगाकर उसे मोबाइल दिया। मोबाइल धारक दीपक मेवाड़ा ग्राम भैंसरोद जो कि गुरुवार को प्याज मंडी में प्याज बैचने आया था तब उसका मोबाइल गिर गया था। मोबाइल धारक मेवाड़ा ने कहा कि मोबाइल मिलने की आस छोड़ दी थी लेकिन एक ईमानदार व्यक्ति की ईमानदारी ने मुझे मेरा मोबाइल मिल गया। इससे मुझे भी ईमानदारी का पाठ सिखने को मिला। थाने पर पदस्थ प्रधान आरक्षक शांतिलाल मेवाड़ा ने थाने बुलाकर टकेसिंह गाजवा के समक्ष मोबाइल धारक मेवाड़ा को मोबाइल दिया तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उसने मोबाइल मिलने के बाद वापस करने पर ईमानदारी का लोहा मान लिया।

Share This Article