शुजालपुर:वर्ल्ड ऑल व्हील्स डिजिटल बॉस आधुनिक सुविधाओं से लैस है -परमार

By AV NEWS

शुजालपुर। विगत 3 वर्षों से प्रदेश के जिलों में डिजिटल बस जो कि आधुनिक सुविधाओं से लैस है भ्रमण कर रही हैं । सौभाग्य से शुजालपुर अनुभाग में आई हुई है। इसमें बच्चों को नई नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से शिक्षा,कृषि एवं रोजगार के नए आयामों को सीखने का मौका मिलेगा। नई नई टेक्नोलॉजी सीख कर युवा वर्ग सभी क्षेत्रों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे एवं रोजगार के नए अवसर प्राप्त कर सकेंगे तथा उद्योगों के बारे में जानकारी बस के माध्यम से बच्चो को मिलेगी उक्त बात इंदरसिंह परमार शालेय शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने सिटी स्थित कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को बस का अवलोकन करते हुए कही।

ओपन बोर्ड के द्वारा बस को प्रदेश के जिलों में संचालित किया जा रहा है। लोगो सहित विद्यार्थियों जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। उक्त बस के शुजालपुर पहुंचने पर मंत्री परमार ने बस का फीता काटकर अवलोकन किया। मंत्री परमार ने बस के अवलोकन व बच्चो को दी जा रही जानकारी हांसिल करने के बाद सिटी स्थित कन्या शाला के नवनिर्मित भवन का अवलोकन करते हुए बच्चो के लिए खेल मैदान पर्याप्त होने की जानकारी ली। इसके बाद मंत्री परमार बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे और स्कूल भवन के साथ ही विद्यालय संबंधी जानकारी ली। उन्होने विद्यालय प्राचार्य सहित स्टाप से चर्चा करते हुए बच्चों के लिए रोजगार केंद्र बनाने की बात कही।

Share This Article