उज्जैन। आगर रोड स्थित सामाजिक न्याय परिसर में बुद्ध जयंती पर श्रामणेर शिविर का आयोजन किया गया। जिसके तहत प्राचीन वन पद्धति से प्रबज्जा दी गई। शिविर में भाग लेने वालों को प्रमाण-पत्र दिये गये।
उज्जैन बुद्धिस्ट सोसाइटी के मुख्य सदस्य डॉ. कैलाश देवडा, सावित्री कटारिया, शशि बौद्ध, बने सिंह बौद्ध, जितेन्द्र धौलपुरे, डॉ. हेमन्त परमार, डॉ. मंजू यादव, राजेश सोनगरा, अर्जुन वाघेला, हीरालाल अहरवाल, महास्तूप पर बोधिवृक्ष एवं धम्मचक्र के आकार में दीप प्रज्जवलित किए। अध्यक्षता संयोजक डॉ. हरी बाबू कटारिया ने की। संचालन आनन्द बौद्ध ने किया।