Tuesday, November 28, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीश्रावण व अधिक मास में गूंजेगा ओम नम: शिवाय

श्रावण व अधिक मास में गूंजेगा ओम नम: शिवाय

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन : श्रावण मास में ओम नम: शिवाय जप संकीर्तन अभियान की बैठक अवंतिकापुरी उज्जैनी में श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम स्वामी सोहनदास की समाधि स्थल पर वाल्मीकि धाम पीठाधीश्वर राष्ट्र संत बाल योगी उमेश नाथ महाराज के सानिध्य में आयोजित की गई।

बैठक में श्रावण मास और अधिक मास के संपूर्ण 60 दिनों में शहर में प्रत्येक मठ मंदिर, सार्वजनिक स्थान, कॉलेज, स्कूल सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले संगठन के द्वारा सामूहिक रूप से ओम नम: शिवाय जप करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से मंजू दीदी, कथावाचक भगवान बापू, ओम नम: शिवाय जप समिति से रवि राय, हरि सिंह यादव, सुरेंद्र सिंह अरोरा, अनंतनारायण मीणा, राजेंद्र शर्मा , अनिल जैन कालूहेड़ा, सोनू गेहलोत, अशोक जैन, जगदीश पांचाल,प्रमोद चौबे,महेश बिरोलिया, जगन्नाथ बागड़ी, आर एल परमार, रामप्रसाद सारवान, हरिराम टोपे, संजय कोरट, लोकेश टोपे, सुरेखा तंवर, कुतुब फातेमी, गुरु चरण कलोसिया, कुंदन गिरजे, राजा देवधरे, वरुण शर्मा,ऋषि वर्मा, अशोक माहेश्वरी, दिनेश कटारिया सहित उज्जैन शहर के अनेकों प्रबुद्धजन और मातृशक्ति उपस्थित थे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर