उज्जैन। नववर्ष की बेला पर श्री कृष्ण कर्मण्य सेवा समिति उज्जैन द्वारा नीलगंगा स्थित शिवांजलि गार्डन में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान गंगा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। जिसमें वृंदावन से पधारे परम पूज्य भागवताचार्य महामंडलेश्वर श्री अमरदास जी महाराज के श्रीमुख से प्रतिदिन श्रद्धालु भागवत कथा का रसपान कर रहे हैं। व्यास पीठ से महाराज जी ने कहा की कथा श्रवण करने से जन्म जन्मांतर के पापों का क्षय होता है। जीवन का कल्याण करना है तो प्रभु की शरण में आना होगा इसके बिना जीवन का उद्धार संभव नहीं। हम माया के बंधन में उलझे रहते हैं जबकि हमें प्रभु के बंधन में सदा के लिए बंध जाना चाहिए। लेकिन इस जंजाल से छूटना इतना आसान नहीं। पांचवे दिवस प्रभु कृष्ण की जन्म लीला व गोवर्धन पूजा का वर्णन सुनाया गया। कथा दौरान श्री 1008 जगन्नाथ दास जी महाराज, जूना अखाड़ा के महंत श्री देव गिरी जी महाराज सहित अन्य संतगण मौजूद रहे।
श्रीमद्भागवत कथा में सुनाई कृष्ण की जन्म लीला, हुआ गोवर्धन पूजन

जरूर पढ़ें