श्री सीमंधर जैन मंदिर में भगवान मुनि सुव्रतनाथ एवं महावीर स्वामी की नवीन प्रतिमाएं विराजित

By AV NEWS

उज्जैन। भगवान मुनि सुव्रतनाथ एवं महावीर स्वामी भगवान की नवीन प्रतिमा की वेदी प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय आयोजन शुक्रवार सुबह से आरंभ हुआ। इस अवसर पर मंदड़ा कॉलोनी से चल समारोह निकला जो विभिन्न मार्गों से होकर क्षीरसागर स्थित श्री सीमंधर जैन मंदिर पहुुंचा।

जहां पर भगवान का अभिषेक हुआ। इसके पश्चात सिद्ध भगवान के आठ गुणों के प्रतीक आठ ध्वजा परिसर में फहराई गई। सौधर्म इंद्र के साथ सभी इंद्रों द्वारा महावीर स्वामी मंडल विधान की पूजा आरंभ की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे। शाम 7.30 बजे जिनेंद्र भक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

Share This Article