उज्जैन। अलखधाम नगर स्थित श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में दो दिवसीय श्री हनुमान प्राकट्योत्सव शुक्रवार शाम 7 बजे संगीतमय सुंदरकांड पाठ के साथ प्रारंभ होगा।
दो दिवसीय महोत्सव में 16 अप्रैल शनिवार को सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ होगा तथा छप्पन भोग लगाकर महाआरती की जाएगी। व्यवस्थापक मुकेश टटवाल एवं संयोजक प्रकाश तल्लेरा ने बताया कि 16 अप्रैल की शाम 7 बजे से देवास, इंदौर और उज्जैन के कलाकारों द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही भंडारे का आयोजन होगा।