Friday, September 29, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीसंगीत के महाकुंभ में निकला रोड़ शो

संगीत के महाकुंभ में निकला रोड़ शो

उज्जैन। विश्व संगीत दिवस पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार को 30 संस्थाओं के कलाकारों ने 12-12 घंटे अपनी प्रस्तुति दी। संगीत के महाकुंभ के आखरी दिन कलाकारों ने सुमधुर लाईव बैंड और कराओ के पर प्रस्तुत दी। इसमें उज्जैन के कलाकार भी शामिल हुए।

संस्था अध्यक्ष प्रीति दीक्षित ने बताया कि दूसरे सत्र की शुरूआत रामघाट से म्यूजिक डायरेक्टर एवं गायक रामशंकर ने खुली जीप में एक रोड शो किया जो विभिन्न मार्गों से होते हुए कालिदास अकादमी पहुंचा। कार्यक्रम में क्लासिकल, सेमी क्लासिकल, डांसिंग गायन, वादन आदि का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस दौरान द्वितीय विश्व संगीत सांस्कृतिक कला सम्मान उन्हें प्रदान किया गया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर