Advertisement

सड़क दुर्घटना में बिजनेसमैन साइरस मिस्त्री का निधन

टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का रविवार दोपहर मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर दुर्घटना में निधन हो गया। वे गुजरात के उदवाड़ा में बने पारसी मंदिर से लौट रहे थे। मिस्त्री की मर्सिडीज GLC 220 कार पालघर के पास भीषण हादसे का शिकार हुई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

ऐसे हुआ हादसा

हादसा उस वक्त हुआ जब मिस्त्री की लग्जरी कार मुंबई से सटे पालघर जिले में सूर्या नदी पर बने पुल पर एक ‘डिवाइडर’ से टकरा गई. उस समय मिस्त्री अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे. इस हादसे में मिस्त्री और जहांगीर पंडोले नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई.

Advertisement

वहीं जानीमानी स्त्रीरोग विशेषज्ञ अनाहिता पंडोले और उनके पति डेरियस पंडोले हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. जहांगीर के भाई डेरियस टाटा समूह के पूर्व स्वतंत्र निदेशक थे, जिन्होंने चेयरमैन पद से मिस्त्री को हटाए जाने का विरोध किया था. यह हादसा दोपहर ढाई बजे हुआ. कार अनाहिता पंडोले चला रही थीं.

पुलिस अधिकारी ने यह कहा

Advertisement

अधिकारी ने रविवार रात बताया, ‘‘प्रारंभिक जांच के अनुसार, तेज गति और निर्णय की त्रुटि के कारण कार दुर्घटना हुई. हादसे में जान गंवाने वाले दोनों लोगों ने सीट बेल्ट नहीं बांध रखी थी. चरोटी जांच चौकी पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने पर पालघर पुलिस ने पाया कि कार दोपहर करीब 2.21 बजे चौकी से गुजरी थी और दुर्घटना (मुंबई की दिशा में) 20 किलोमीटर आगे (ढाई बजे) हुई.’’

बता दें कि मिस्त्री के निधन पर पीएम मोदी समेत देश की कई हस्तियों ने शोक जताया. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर दुख जताते हुए कहा कि उन्होंने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. जानकारी के मुताबिक, आज मुंबई के जेजे अस्पताल में मिस्त्री के शव का पोस्टमार्टम किया जा सकता है. इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

Related Articles