Monday, December 11, 2023
Homeउज्जैन समाचारसतीगेट से छत्रीचौक तक सेंटर पार्किंग बंद, निगम ने लगाए बोर्ड

सतीगेट से छत्रीचौक तक सेंटर पार्किंग बंद, निगम ने लगाए बोर्ड

सतीगेट से छत्रीचौक तक सेंटर पार्किंग बंद, निगम ने लगाए बोर्ड

बाउंसर खड़े किए… वसूल रहे 500 रुपया जुर्माना, हो रहे विवाद

अक्षरविश्व .उज्जैन।नगर निगम द्वारा सतीगेट से छत्रीचौक की सेंटर पार्किंग को पूर्णत: बंद कर दिया गया है और कई जगह पर सूचना बोर्ड भी लगा दिए गए हैं। वाहन खड़े करनेवालों से नगर निगम के बाउंसर 500 रुपया जुर्माना वसूल रहे हैं। इसे लेकर बुधवार को दिनभर विवाद होते रहे।

सतीगेट से खड़े हनुमान तक के शहर के अतिव्यस्त मार्ग पर बीच सड़क पर वाहन खड़े किए जाते रहे हैं। इसे सेंटर पार्किंग नाम दे दिया गया था। इसमें दोनों ओर रास्ता छोड़ दिया गया था। इस सेंटर पार्किंग में दुकानदारों और ग्राहकों के वाहन खड़े रहते थे। हालांकि इससे यह मार्ग संकरा हो जाता और वाहन तो ठीक राहगीर भी नहीं चल पाते थे।

पिछले दिनों महापौर सहित निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने यहां का दौरा किया था। इसके बाद यहां की सेंटर पार्किंग को पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया गया है और यहां पर जगह-जगह पर बोर्ड भी लगा दिए गए है जिस पर वाहन खड़े करने वालों से 500 रुपये जुर्माने की सूचना हैं। नगर निगम ने जुर्माना वसूली के लिए चार-पांच बाउंसर की तैनाती भी कर दी हैं। बुधवार को दिनभर ये वाहन खड़े करने वालों से वसूली करते रहे जिससे विवाद भी हुए।

जुर्माना वसूली का अधिकार किसको….

नगर निगम ने सतीगेट से खड़े हनुमान तक वाहनों के सड़क पर खड़े करने पर प्रतिबंध लगा दिया और 500 रुपया जुर्माना वसूला जा रहा है। जबकि सड़कों पर नियम विरूद्ध वाहन खड़ेे करने पर जुर्माना वसूली का अधिकार टे्रफिक पुलिस का है। टे्रफिक पुलिस क्रेन से वाहनों को उठा ले जाती है और नियमानुसार कार्रवाई करती है।

शालीनता से व्यवहार किया जाना चाहिए

व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष नईपेठ विजय अग्रवाल ने बताया कि ट्रेफिक जाम होने को लेकर पुलिस और नगर निगम ने जो कार्रवाई की है वह सही है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों से अभद्रता की गई और जबरन जुर्माना वसूला, ये गलत है। शालीनता से व्यवहार किया जाना चाहिए। इस क्षेत्र में अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र के लोग खरीदी करने आते हैं, उन्हें यहां पर चल रही कार्रवाई की जानकारी नहीं रहती है।

बाउंसरों की आवश्यकता नहीं हैं : क्षेत्र के पार्षद प्रकाश शर्मा ने बताया कि बाउंसरों की कोई आवश्यकता नहीं हैं। यातायात पुलिस को इस मार्ग पर लगातार पेट्रोलिंग करना चाहिए। जब मार्ग को एकांगी घोषित कर दिया है तो उसका पालन क्यों नहीं करवाया जा रहा है।

नगर निगम की अतिक्रमण हटाओ मुहिम…चरक के सामने से शुरू

नगर निगम द्वारा इन दिनों मुहिम चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों छत्रीचौक से बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाया गया था। वहीं बुधवार को भी फव्वारा चौक से अतिक्रमण हटाने से पूर्व व्यापारियों की बैठक लेकर उन्हें समझाईश दी गई।

इसके बाद कार्रवाई की। गुरुवार को आगर रोड स्थित चरक अस्पताल के सामने से निगम गैंग अतिक्रमण हटाने पहुंची। इसके बाद गैंग देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, तोपखाना होकर महाकाल चौराहे तक के अतिक्रमण हटाएगी। इस दौरान फुटपाथ सहित दुकानों के आगे किए गए कब्जे को हटाया जा रहा है। नगर निगम की इस कार्रवाई क दौरान कई स्थानों पर दुकानदारों ने विवाद भी किया। पुलिस बल भी तैनात था।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर