Tuesday, November 28, 2023
Homeमनोरंजननीलाम नहीं होगा सनी देओल का बंगला, बैंक ने बदला फैसला

नीलाम नहीं होगा सनी देओल का बंगला, बैंक ने बदला फैसला

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म गदर 2 की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. उनकी ये फिल्म कमाई के मामले में तबाही मचा रही है. इसी बीच बीते रोज सनी देओल के लिए बुरी खबर सामने आई. दरअसल, जुहू में मौजूद उनके बंगले की नीलामी के संदर्भ में बैंक ऑफ बड़ौदा ने उन्हें एक नोटिस जारी किया था. कहा गया था कि 25 सितंबर को उनका ये बंगला नीलाम होगा. हालांकि अब बैंक ने इसपर रोक लगा दी है.

बैंक की तरफ से कहा गया था कि सनी देओल ने अपने जुहू वाले बंगले के ऊपर लगभग 56 करोड़ रुपये का लोन लिया था, जिसे वो वापस नहीं कर पाए. जिसके बाद बैंक ने नोटिस जारी किया था कि अब उनके बंगले की नीलामी होगी. लेकिन 24 घंटे के अंदर ही बैंक ने अपना फैसला बदल दिया है और नीलामी पर रोक लगा दी गई है.

बता दें, बंगले का नाम सनी विला है. बैंक की तरफ से नोटिस में कहा गया था कि लोन अमाउंट को वसूलने के लिए उनके इस बंगले की ई-नीलामी होगी. लेकिन अब सनी देओल के लिए राहत की खबर है कि उनका ये बंगला नीलाम नहीं होगा.

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर