उज्जैन। एक देश एक कानून के संकल्प को लेकर 22 फरवरी को कन्याकुमारी से पदयात्रा का श्री गणेश करने वाले हरियाणा निवासी लेखराम सैनी 14 जून को उज्जैन पहुंचे।
महेश तिवारी के अनुसार लेखराम सैनी अन्न ग्रहण नहीं करते, केवल फलाहार ही करते है। यात्रा के दौरान एक हाथ में तिरंगा एवं केशरिया ध्वज लेकर उज्जैन पहुंचे। यहां विश्व हिन्दू परिषद के शहीद पार्क स्थित कार्यालय पर कार्यकर्ताओं द्वारा श्री सैनी का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर महेश तिवारी, विष्णु पाटीदार, मनीष रावल, प्रीतम बैरागी, मेहरबान वर्ना, विक्की राठौर, राकेश कुमावत, सुभाष जायसवाल, नरेंद्र राठौर, कपील राठौर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।