Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन समाचारसरकारी स्कूलों के विद्यार्थी भी करेंगे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सूचना प्रौद्योगिकी की...

सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी भी करेंगे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सूचना प्रौद्योगिकी की पढ़ाई

सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी भी करेंगे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सूचना प्रौद्योगिकी की पढ़ाई

अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन।सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को तकनीक में दक्ष करने के लिए कक्षा नौवीं से 12वीं तक के बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के साथ सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) पढाया जाएगा। इसके लिए नए सत्र से एआइ और आईसीटी के पाठ्यक्रम को शुरू किया जा रहा है।

मप्र के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थी भी अब तकनीकी शिक्षा में दक्ष हो सकेंगे। इसके लिए इसी शैक्षणिक सत्र से स्कूलों में कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थी एआई के साथ सूचना और संचार प्रौद्योगिकी आईसीटी से जुड़े पाठ पढ़ेंगे। वहीं, कक्षा 11वीं व 12वीं में किसी भी संकाय के विद्यार्थी इन दोनों विषयों को पढ़ सकेंगे।

इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सत्र 2023-24 से स्कूली पाठ्यक्रम में दो विषय को वैकल्पिक के रूप में शामिल करने जा रहा है। एआई पाठ्यक्रम की मदद से विद्यार्थी लोगों की भावनाओं का विश्लेषण यानी सेंटीमेंट एनालिसिस करना सीखेंगे।

वहीं, क्रिएटिव तरीके से और लोगों की भलाई के लिए उपयोग करना सिखाया जाएगा। सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में ये दोनों कोर्स छठवीं कक्षा से ही पढ़ाया जा रहा है, जबकि मप्र बोर्ड के नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को पढऩे के लिए मिलेगा। इन दोनों विषयों का कटेंट सीबीएसई के पाठ्यक्रम से लिया जा रहा है।

10वीं-12वीं बोर्ड में होगा वैकल्पिक विषय

जानकारों के अनुसार एआइ एक साफ्टवेयर का ऐसा टूल है, जो भविष्य में अलग तरह से जाना जाएगा। इसके महत्व को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि 10वीं-12वीं बोर्ड में परीक्षार्थी एआई और आईसीटी को वैकल्पिक विषय के रूप में शामिल किया जाए। इसके लिए विज्ञान के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इन पर रहेगा खास फोकस एआई पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों को एप उपयोग, मशीन लर्निंग, डाटा प्रोसेसिंग, इंटरनेट आफ थिंग्स और सेंटीमेंट एनालिसिस जैसी तकनीक के बारे में पढ़ाया जाएगा। वहीं, आईसीटी में साफ्टवेयर, कोडिंग,जावा और भाषा के बारे में बताया जाएगा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर