Tuesday, November 28, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीसर्वे में कार्यरत युवाओं व सफाईकर्मी का सम्मान

सर्वे में कार्यरत युवाओं व सफाईकर्मी का सम्मान

उज्जैन। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत नगर निगम कर्मियों द्वारा उत्तम कार्य किए जा रहे हैं। यह एक पवित्र कार्य है इसके माध्यम से हम प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाएंगे। यह विचार रोटरी क्लब उज्जैन के अध्यक्ष मुकेश जौहरी ने नगर निगम द्वारा किए जा रहे सर्वे में कार्यरत युवाओं के सम्मान कार्यक्रम में व्यक्त किए। कार्यक्रम इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड व रोटरी क्लब उज्जैन द्वारा लंगर पेट्रोल पंप पर आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में नगर निगम के शोभा गहलोत, प्रियंका बड़ोदिया, प्रीति अग्रवाल, वास्तु लोदवाल, आशीष सोनी व पिंटू सूर्यवंशी उपस्थित थे। इनके द्वारा 100 लोगों का सर्वे किया गया। क्लब सचिव ईश्वरचंद्र दुबे ने कार्यक्रम में सहयोग देने का आश्वासन दिया। सफाईकर्मी छोटेलाल का भी सम्मान किया। कार्यक्रम में क्लब के पूर्व अध्यक्ष शाहिद हाशमी व रवि प्रकाश लंगर उपस्थित थे। आभार दुर्गा मालवीय ने माना।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर