सुपरस्टार सलमान खान ने शनिवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ‘नय्यो लगदा’ का लेटेस्ट सॉन्ग का टीजर रिलीज किया है. ‘नय्यो लगदा’ के इस टीजर में आप गाने का टाइटल और बैकग्राउंड म्यूजिक आसानी सुन और देख सकते हैं. इसके साथ ही बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ‘नय्यो लगदा’ सॉन्ग टीजर में सलमान खान के दिखाई दे रही हैं.
‘नय्यो लगदा’ सॉन्ग के इस टीजर से ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये एक रोमांटिक गाना होने वाला है. ऐसे में वैलेंटाइन वीक में भाईजान की ये लेटेस्ट रोमांटिक गाना फैंस के दिलों के धड़कन बढ़ाने के लिए आ रहा है. ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ‘नय्यो लगदा’ सॉन्ग के टीजर के साथ सलमान इस गाने की रिलीज डेट का भाई खुलासा किया है.
कब रिलीज होगा ‘नय्यो लगदा’ सॉन्ग
अपनी इस इंस्टा पोस्ट में सलमान खान ने बताया है कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ का लेटेस्ट सॉन्ग ‘नय्यो लगदा’ कल यानी 12 फरवरी को रिलीज होगा. इस गाने को मशहूर सिंगर कमाल खान और पलक मुच्छल ने अपनी सुरील आवाज में गाया है. जबकि दिग्गज म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया ने इस गाने को कंपोज किया है.