सहकारी वितरण और आपूर्ति श्रृंखला चुनौतियां पर संगोष्ठी

उज्जैन। 69वां अभा सहकारिता सप्ताह अंतर्गत ‘सहकारी वितरण और आपूर्ति श्रृंखला चुनौतियां और अवसर’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
भारत इंडस्ट्रीयल को ऑप. सोसायटी लि. उद्योगपुरी में आयोजित कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष शरद पसारी मुख्य अतिथि व उपाध्यक्ष अभय जैन मामा, दिलीप बरबोटा, ज्ञानचंद चाणोदिया, अनुभव जैन, अखिलेश नागर, विजय कुमार मित्तल, विमलादेवी सूर्या, प्रकाशचंद सूर्या, किरण चाणोदिया, उपेन्द्र शर्मा, राजेश नामदेव तथा जिला सह. संघ मर्यादित के प्रशासक रघुवर पिपलाज व मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिलीप मरमट, शिव गेहलोत, सुमेरसिंह गेहलोत, सहकारिता विभाग से संतोष सांकलिया, सुरेन्द्र मालवीय, वी.डी. जड़े, अय्यूब भाई आदि उपस्थित थे।
दिलीप मरमट द्वारा सहकारी विपणन और आपूर्ति चुनौतियां और अवसर के सम्बंध में विस्तृत से जानकारी दी। इसी प्रकार संघ के प्रशासक व मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अभय जैन, दिलीप बरबोटा ने संस्था के संबंध में जानकारी दी तथा सहकारिता के माध्यम से कैसे लाभ उठाया जा सकता है, पर अपने विचार व्यक्त किये। आभार संघ के प्रशासक रघुवर पिपलाज ने माना।