झोन क्रमांक 5 में पदस्थ सहायक संपत्ति कर अधिकारी को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार
उज्जैन नगर निगम के झोन क्रमांक 5 में पदस्थ सहायक संपत्ति कर अधिकारी रमेश चंद रघुवंशी को लोकायुक्त की टीम ने एडवोकेट आशिक हुसैन की शिकायत पर ₹2000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है दरअसल आशिक हुसैन ने सूचना के अधिकार के अंतर्गत नामंत्रण की जानकारी मांगी थी.
जिसे देने के एवज में रघुवंशी ने उनसे ₹2000 रिश्वत की मांग की थी जिसकी शिकायत 2 दिन पहले एडवोकेट हुसैन ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक को की थी।
शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज शाम उन्हें कार्यालय में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि 2012 में भी इन पर लोकायुक्त का कोई प्रकरण दर्ज हुआ था। वही रघुवंशी के रिटायरमेंट में 1 से 2 महीने बाकी थे जिसके पूर्व ही वे लोकायुक्त के हत्थे चढ़ गए।