गृह मंत्री अमित शाह ने लॉन्च किया ‘सहारा रिफंड पोर्टल’
इतने दिनों में मिल जाएगा पैसा , निवेशकों को पोर्टल पर करना होगा अप्लाई
जानें रिफंड पाने की पूरी प्रोसेस
जिन लोगों का पैसा सहारा सहकारी समितियों में फंसा है, उनके लिए यह बड़ी खबर हो सकती है। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को ऐसे लोगों को राहत दी है, जिनकी बड़ी पूंजी सहारा सहकारी समितियों में फंसी हुई है।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को ‘सहारा रिफंड पोर्टल’ लॉन्च किया है और इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के जरिए सहारा में निवेश करने वाले सभी निवेशकों के पैसे बैंक खाते में वापस जमा कर दिए जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा है कि केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि करीब 1 करोड़ 7 लाख निवेशकों को उनकी पूरी राशि लौटाई जाए।
उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर ऐसे 4 करोड़ निवेशक हैं, जिन्हें प्रारंभिक रूप से 10 हजार रुपए दी जाएगी। अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार का प्रयास है कि जिन निवेशकों ने अपनी पूरी जिंदगी की कमाई को निवेश किया है, उनके पैसे उन्हें वापस मिल जाए और उनका एक भी रुपया डूबे नहीं। पूरी ईमानदारी के साथ निवेशकों के पैसे वापस किए जाएंगे। जिन निवेशकों ने सहारा समूह में निवेश नहीं किया है, उन्हें इस पोर्टल के जरिए पैसे नहीं दिए जाएंगे।
पोर्टल पर करना होगा रजिस्ट्रेशन
इस पोर्टल के जरिए निवेशकों को पैसा कैसे लौटाया जाएगा, इस बारे में अमित शाह ने बताया कि सहारा निवेशकों को ‘CRCS सहारा रिफंड पोर्टल’ पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, उसकी बाद ही राशि लौटाने की प्रक्रिया शुरू होगी
रिफंड की पूरी प्रोसेस:
सबसे पहले https://cooperation.gov.in पोर्टल पर जाए।
पोर्टल के होमपेज पर जमाकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करें।
आधार नंबर और इससे जुड़ा मोबाइल नंबर डालना होगा।
सेंड OTP पर क्लिक करें और OTP आने पर दर्ज करें।
रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर जमाकर्ता लॉगिन पर क्लिक करें।
दोबारा आधार और मोबाइल नंबर डालकर OTP दर्ज करें।
नियम और शर्तों को पढ़कर ‘मैं सहमत हूं’ पर क्लिक करें।
आपकी पूरी डिटेल्स जैसे बैंक का नाम, जन्मतिथि आ जाएगी।
जमा प्रमाण पत्र की प्रति के साथ दावा अनुरोध फॉर्म भरें।
सोसाइटी का नाम, सदस्यता नंबर, जमा राशि भरनी होगी।
कोई लोन लिया है या पार्शियल पेमेंट मिला है तो ये बताना होगा।
दावा राशि 50 हजार से ज्यादा है तो पैन कार्ड की डिटेल्स दें।