सांप के डंसने से दो की मौत लोगों ने सर्प को मार डाला
अस्पताल लाने से पहले ही हो गई मौत
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन
घट्टिया के भाण्डबड़ोदिया और देवास के आगरोद में अलग-अलग दो घटनाओं में एक महिला और एक पुरुष को जहरीले सांप ने डंस लिया। उन्हें देवासरोड पर चंदेसरी गांव के जनसेवा अस्पताल लाए लेकिन उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस ने बताया जनीता बी पति मकसूद उम्र 40 वर्ष को रात 1:24 बजे सांप ने डंसा। काला कोबरा उनके घर के अंदर घुस आया था और बिस्तर पर चढ़ गया। यहां बच्चों के साथ सो रही जनीता को सांप ने डंस लिया। दर्द से तड़पकर वह नींद से जागी तो सांप दिखा। पति मकसूद ने सांप को लाठियों से पीटकर मार दिया और पत्नी को अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
इधर सीहोर के पानबिहार का रहने वाला ओमप्रकाश पिता घीसीलाल ताजपुर के रहने वाले मोहम्मद उमर के भाण्डबड़ोदिया स्थित खेत पर चौकीदारी का काम करता था। रात 11:30 बजे उसे सांप ने डंस लिया तो उसने उमर को फोन लगाकर घटना बताई। मोहम्मद उमर उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उपचार के दौरान रात २ बजे उसकी मौत हो गई। शवों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
सावधानी ही बचाव
जानकारों के अनुसार बारिश के दिनों में पानी जमीन में जाते ही बिलों में छिपे हुए सांप रिहाइशी इलाकों में प्रवेश कर जाते हैं। सांपों से बचने के लिए सावधानी सबसे जरूरी है। रात में बाहर निकलने के दौरान रोशनी की व्यवस्था रखना जरूरी है। पैरों में जूता भी जरूरी है। घर के चारों तरफ साफ-सफाई रखें।
सांप जब हमलावर दिखे तो उसके ऊपर कपड़ा या रूमाल फेंक देना चाहिए। सांप काट ले तो उस स्थान से लगभग छह इंच पहले खूब कस कर बांध देना चाहिए। जिससे खून के सहारे नसों से होकर जहर हृदय तक न पहुंचे। मरीज को तत्काल हास्पिटल पहुंचाना चाहिए। झाड़ फूंक के चक्कर में समय नहीं गंवाना चाहिए।